मेडिकल कालेज अस्पताल की लापरवाही से गई एक और जान..!

परिजन का आरोप मरते समय चढ़ाया गया खून और आक्सीजन 

इलाज में लापरवाही से गई युवक की जान..

अम्बिकापुर

अंबिकापुर मेडिलक कालेज अस्पताल में चार दिनों से बुखार का इलाज कराने भर्ती हुए युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक युवक लालसाय लुंड्रा क्षेत्र का रहने वाला था। मृत युवक के पिता सनक साय ने अस्पताल पर आरोप लगाया है की उनके बेटे की हालत जब बिगड़ने लगी तब आनन फानन में मरते हुए मरीज को खून चढ़ा दिया गया। कमल साय ने आरोप लगाया है की जबकी उन्होंने खून की व्यवस्था समय रहते कर दी थी लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खून नहीं चढ़ाया गया और जब मरीज की अंतिम सांस चलने लगी तब खून चढ़ाकर और आक्सीजन लगाया गया। वही इस मामले में चिकित्सक का कहना है की जब मै मरीज के पास पंहुचा तो वह मर चुका था। लापरवाही हुई है या नहीं ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

गौरतलब है की चार दिन पहले बुखार से पीड़ित लुड्रा निवासी लालसाय को उसके परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया था और चार दिनों तक इलाज चलने के बाद बीती रात लाल साय की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद पिता सनक साय ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए बताया की उन्हें खून की व्यवस्था करने को कहा गया था जिसके बाद वो समय से खून लेकर आ गए और अस्पताल के स्टाफ से बार बार खून चढाने को कहा लेकिन काफी देर तक किसी ने उनकी नहीं सूनी और लालसाय को खून नहीं चढाया गया। इस बीच अचानक लाल साय की तबियत बिगड़ने लगी और मरीज की हालत गंभीर होते देख अस्पताल स्टाफ ने आनन् फानन में उसे मरते मरते खून चढ़ा दिया। उसके कुछ देर बाद चिकित्सक वहा पर आये जिन्होंने लालसाय को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल लालसाय के पिता का आरोप है की अस्पताल की लापरवाही से उनके बेटे की जान गई है।