रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. जोगी की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर संचालित हैं. अजीत जोगी को वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांस दी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटों में दवाइयों का डोज कम किया जाएगा.
अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. अभी वेंटीलेटर पर रखा गया है. अगले 48-72 घंटे बेहद अहम है.
बता दें कि 09 मई को सुबह नाश्ता के दौरान अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ गई. दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले बेटे अमित जोगी ने मीडिया को जानकारी दी कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.