मेडिकल कालेज के दूसरे सत्र की तैयारी का लिया जायजा
कही संतुष्ट तो कही असंतुष्ट दिखे अधिकारी
अम्बिकापुर
शुक्रवार को स्थानिय मेडिकल कालेज अस्पताल मे दिल्ली से आई एमसीआई की टीम की दस्तक ने स्थानिय स्वास्थ अधिकारियो के पसीने छुडवा दिए । तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल व कालेज दोनो जगह गहराई से निरीक्षण किया। एक अधिकारी जहां अस्पताल के विभिन्न विभागो को खंगालते रहे, वही दो अन्य अधिकारी कालेज की व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियो की टीम कुछ विभागो के क्रियाकलापो से संतुष्ट दिखी व कुछ स्थानो पर अभी भी कमी होने से अधिकारी असंतुष्ट दिखे और नाराजगी जाहिर की।
गौरतलब है कि एमसीआई के पिछले दौरे मे मेडिकल कालेज के दूसरे सत्र के कुछ कमियो को सामने लाया गया था और उसे पूरा करने की बात भी कही गई थी। अधिकारियो ने उस वक्त लगभग 25 से ज्यादा कमियो को उजागर कर उसकी लिस्ट स्थानिय प्रबंधन को देते हुए उन कमियो को पूरा करने की बात कही थी। कमियो मे जहां 150 डाक्टर चाहिए थे , वे अभी तक पूरे नही हो सके है। अस्पताल मे अभी तक आईसीयू की और ना ही पूर्ण रुप से स्टाफ नर्सो की व्यवस्था की गई है। पिछली बार पैथोलेब के निरीक्षण के मे हिस्टोपैथोलांजी की जांच को भी शुरु करने की बात कही गई थी , परंतु अब तक ना तो मशीन आ पाई और ना ही जांच शुरु हो पाई ।
शुक्रवार की सुबह पहुंची एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम मे एक सदस्य ने अस्पताल के पैथोलैब की जांच मे सबसे पहले हिस्टोपैथोलांजी की जांच पर ही सवाल उठा दिया। खैर प्रबंधन के पास इसका कोई जवाब नही था । इधर पैथोलैब की अन्य जांच सुविधाओ को लेकर टीम के सदस्य संतुष्ट हुए। टीम के सदस्य ने अस्पता के सारे विभागो का गहराई से निरीक्षण किया। यहां तक की पर्ची काउंटर व सीटी स्केन मशीन को स्वंय चलाकर स्थिती को भांपा । अस्पताल के ब्लड बैंक मे जाकर वहां की स्टोरेज क्षमता व वर्तमान ब्लड की स्थिती को दर्ज करते हुए वही से अस्पताल की इंटरकांम सेवा को स्वयं परखा और उससे फोन लगाते हुए मेल सर्जिकल मे मरीजो की स्थिती जानी । बहरहाल अपने इस निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यो ने ना तो अपना नाम सबके सामने जाहिक किया और ना ही अपनी जांच पडताल तका खुलासा किया।