
युवा खिलाडियो के प्रोत्साहन के लिए खेल आयोजन
कोरिया (चिरमिरी से रवि सावरे)
खेल एवं युवा कल्याण विभाग नगर निगम चिरमिरी के तत्वाधान में कोलांचल के खेल प्रतिभाओ उचित मंच दिलाने के उद्देश्य से महापौर कप क्रिकेट , फ़ुटबाल और बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है . इसी तारतम्य में बीते दिवस मस्जिद ग्राउंड पोड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया । महापौर के डोमरु रेड्डी के मुख्य आतिथ्य ,बजरंगी शाही सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड एसईसीएल की अध्यक्षता और अयाजुद्दीन सिद्दीकी नेताप्रतिपक्ष , रजत दत्ता , ओम प्रकाश कश्यप , विजय चक्रवर्ती , रजनी प्रजापति , दीपक सिंह एमआईसी सदस्यों तथा संजय यादव प्रभारी पोंड़ी थाना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न किया गया ।
प्रारंभिक क्रिकेट मैच आशीर्वाद क्लब हल्दीबाड़ी और ब्लैक पॉइजन पोंड़ी के मध्य खेला गया . महापौर श्री रेड्डी ने कहा कि क्षेत्र में बड़ी
कार्यक्रम के दौरान आरपी सोनकर प्रभारी आयुक्त , रामदेव मिंज , नीलांचल रावल , मंदीप गिरी पार्षदगण , सभाशंकर गौड़ ऐल्डरमेन , संजय सिंह , कुलदीप सालुजा , शकील अहमद , दिनेश बलराज , इंद्रजीत सिंह छाबड़ा , उमेश तिवारी स्वच्छता प्रभारी , चंद्रिका तिवारी , उमाशंकर साहू , आनंद किंडो , राणा , बसंत राम , जवाहर , राहुलभाई पटेल , संदीप सोनवानी , शिवांश जैन , बाबू , अंजुल व अंजन सही बढ़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे .