प्रदेश में 14 अक्टूबर को गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश…कुछ क्षेत्रों में गिर सकती है आकाशीय बिजली

रायपुर : मौसम विभाग ने इस बात की पृष्टि की है कि कल प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।उनके मुताबिक गहरा अवदाब आंध्र प्रदेश तट को काकीनाडा के पास पार कर चुका है ।

यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में 24 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से आगे बढ़ रहा है । इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में और आगे बढ़ने की संभावना है ।

तथा अगले 6 घंटे में कमजोर होकर अवदाब और उसके अगले 12 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होने की भी संभावना है ।

मौसम विभाग के मुताबिक… दिनांक 14 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वर्षा मुख्यतः मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है।