लॉकडाउन में की शादी, पड़ोसियों को नहीं किया Invite.. पीटा गया दूल्हे का भाई

जांजगीर-चांपा। थाना बाराद्वार में 6 मई को ग्राम डुमरपारा निवासी नरेश कुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके भाई की शादी में लॉक डाउन की वजह से गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के ही श्याम लाल चतुर्वेदी, आनंद, सखाराम, भगवान दास टंडन, रेशम टंडन, हरीश टंडन, मोतीलाल पंकज, लव टंडन, तिलक कुमार टंडन, वगैरह स्टम्प लाठी, डंडा, पत्थर, से मारपीट किए हैं।

Random Image

नरेश कुमार की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138/20 धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तंवर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर।

18 अगस्त को आरोपी (1)- श्यामलाल सतनामी पिता छोटूराम उम्र 50 वर्ष (2)- आनंद कुमार पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 18 वर्ष (3)- सखाराम पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 20 वर्ष (4)- भगवानदास पिता राम सतनामी उम्र 54 वर्ष (5)- रेशम लाल चंदन पिता भगवान दास उम्र 21 वर्ष (6)- हरीश कुमार टंडन पिता भगवान दास टंडन उम्र 19 वर्ष (7)- मोतीलाल पंकज पिता झाड़ू लाल पंकज उम्र 21 वर्ष (8)- लव कुमार पिता संतराम टंडन 29 वर्ष (9)- तिलक टंडन की उम्र 19 वर्ष। सभी निवासी डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े, आरक्षक क्रमांक C/67, 426, 594, 11 का योगदान रहा है।