बस्तर. बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् उप महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप एवं कमांडेंट 170वी बटालियन आलोक भट्टाचार्य के दिशा निर्देशन में थाना तोयनार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 170वी बटालियन की संयुक्त पार्टी दिनांक 21 जून को नक्सली उन्मूलन अभियान में ग्राम आदेड़, कचलारम, पैंकरम एवं मोरमेड़ की ओर रवाना हुई थी.
अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा आदेड़ के जंगल से एक महिला माओवादी को पकड़ा गया. जिससे पुछताछ पर अपना नाम देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम पति विनोद कुड़ियम उम्र 25 वर्ष साकिन गुज्जाकोंटा थाना तोयनार जिला बीजापुर एवं माओवादी संगठन में चेतना नाट्य मंच की सक्रिय सदस्या के रूप में कार्यरत होना बताया. जो थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.02.2018 को कचलारम एवं पैंकरम के मध्य मार्ग पर वाहन रोककर सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या करने, दिनांक 20.06.2018 को कचलारम नदी के पास डी.आर.जी. पार्टी पर हमला करने एवं दिनांक 30.09.2019 को ग्राम दुपेली मातलापारा निवासी ग्रामीण रामलू माड़वी पिता लच्छु माड़वी की हत्या में शामिल रही है.