
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां धान खरीदी केंद्र के एक प्रबंधक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। सीतापुर के केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ समिति प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई।
सूत्रों के मुताबिक, दिनेश गुप्ता बीती रात से मानसिक रूप से परेशान बताए जा रहे थे। हालात ऐसे बने कि वे देर रात दोबारा समिति पहुंचे और रात करीब एक बजे तक वहीं मौजूद रहे। इसके बाद वे 1 से 1:30 बजे के बीच घर लौटे, जहां कुछ समय बाद उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।
मामले में पैसों के लेन-देन से जुड़ा पहलू भी सामने आ रहा है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जांच में जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –
घर से निकलने से पहले अलर्ट रहें… छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड की मार, कई जिलों में शीतलहर का खतरा
अम्बिकापुर रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर




