मैनपाट में जमी बर्फ की चादर , सरगुजिहा ठंड का दिखने लगा असर
अम्बिकापुर
उत्तर की ओर से आ रही हवाओं की वजह से जिले सहित आस पास के क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गयी है। रात में कडाके की ठंडी के साथ ही अब दिन भी सर्द होने लगे है। इस कारण दिन में भी लोगोें को गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलना पड़ रहा है। शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं मैनपाट में पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जिसके कारण वहां पाला पड़ रहा है। मैनपाट में ओस की बूंदों सहित पुआल में बर्फ की चादर बिछ गई है।
जम्मूकश्मीर ,हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड़ में बर्फ बारी की वजह से शहर की फिजा में अचानक ठण्ड़ बढ़ गई है। सर्द हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। आज बुधवार की सुबह से ही शहर सर्द हवाओं के आगोश में रहा। इससे सुबह से ही लोगो को कंपकपाने वाली सर्दी का एहसास हुआ । दिन भर चली सर्द हवाओं की वजह से लोग सुबह भी अपने घरों से गर्म कपडों से लदे नजर आये । मौसम वैज्ञानिक के अनुसार फिलहाल दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। मैनपाट पठारी क्षेत्र में ठंड जमकर कहर बरपा रही है। हर रोज सुुबह मैनपाट क्षेत्र कोहरे से ढ़का नजर आ रहा है। वहीं आज ओस की बूंदें जम जाने से मानो ऐसा लग रहा था कि क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक़ गया हो।