Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से ‘महतारी वंदन योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना के तहत् प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए मिलेंगे यानी सालाना 12000 रुपए की राशि डीडीबी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाएगी। महतारी वंदन योजना का रजिस्ट्रेशन कल यानी 5 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा हैं। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल और मोबाईल ऐप जारी किया गया हैं। जिसके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पात्र महिलाओं को आवेदन अप्लाई करने से पहले कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ ज़रूरत पड़ेगा।
महतारी वंदन योजना 2024 के लिए हितग्राही पंजीयन फ़ॉर्म का प्रारूप नीचे हैं।
महतारी वंदन योजना के आवेदन लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत –
1. स्व. सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो।
2. स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़। (निवास प्रमाण-पत्र/राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र)।
3. स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
4. स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो)
5. विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र। जिसका प्रारूप नीचे दिए गए पीडीएफ फ़ाइल में हैं.!
6. विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
7. परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी/वार्ड/ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
8. जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची/स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड/मतदाता परिचय-पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस। (कोई एक)
9. पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति।
10. स्व-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र। (आवेदन के साथ संलग्न) आवेदको के द्वारा आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए उपरोक्त दस्तावेज़ो के सत्यापन की आवश्यकता होने पर आवेदक को स्वयं उल्लेखित स्थलो पर उपस्थित होना होगा। प्रारूप नीचे दिए गए हैं.!