Three Ganja smugglers arrested In Mahaasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने लग्जरी कार से 20 लाख रुपये का 100 किलो गांजा जब्त किया हैं। साथ ही, तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
दरअसल, बसना पुलिस को 29 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि, वाहन क्रमांक CG 04 4B 8089 से कुछ लोग गांजा लेकर ओडिसा से बसना छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुरचुंडी के पास ओड़िशा से आ रही सभी गाड़ियों को रोककर तलाशी ले रहे थे। इसी बीच एक कार आई उसे रोकने पर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की गई, लेकिन बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ओवरटेक करके रुकवाया गया और पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार मे सीट के नीचे 30 पैकेट और कार की डिक्की से 70 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने गांजे का वजन किया तो 100 किलो निकला। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताया जा रहा हैं। इस संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं होना पाया गया। पुलिस ने सेंट्रो कार में बैठे तीनों व्यक्तियों को धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट की तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका कीमत 20 लाख रूपये हैं। वारदात में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार क्रमांक CG 04 B 8089 जिसका प्राइज़ 1.50 लाख रूपये हैं और साथ में 3 नग मोबाइल फोन जिसका प्राइज़ 15000 रूपये हैं।
आरोपियों का नाम-
01. डमरूधर साहू पिता पुस्तम साहू उम्र 43 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा।
02. वासुदेव साहू पिता डमरूधर साहू उम्र 24 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा।
03. सुभाष साहू पिता भगवानो साहू उम्र 23 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा।