रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज सीएम हाउस में अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे।
सभी ज़िलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अहम निर्णय लिया जा सकता है। कहा जा रहा है की लॉकडाउन तो नहीं लगाया जाएगा। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख़्त गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
“इससे पहले प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की लॉकडाउन से ग़रीबों को नुकसान होता है। कोरोना कोई बड़ी बीमारी नहीं है। सभी मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें।
“वहीं मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी कई बार यह बयान दिया है की लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से बेहतर स्थिति में है। सभी कोरोना से बचने के नियमों का पालन करें। सीमावर्ती ज़िलों और कोरोना से ज्यादा प्रभावित ज़िलों में सख्ती बढ़ाई जा सकती है।”
_20 मार्च 2021 – मीडिया बुलेटिन_
1,273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 287 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,693 है।