कुष्ठ रोग जागरूकता रैली निकाली गई (बलकामपुर)

बलरामपुर

जिला चिकित्सालय बलरामपुर के प्रांगण में 30 जनवरी 2016 को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री वृहस्पति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आर.एस.मरकाम और जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनता शामिल हुए। गांधी जी के साथ ही आकस्मिक वाहन दुर्घटना में मृतजनों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि 30 जनवरी के अवसर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के शिक्षक एवं छात्रों तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कुष्ठ जागरूकता रैली हाई स्कूल से जनपद पंचायत बलरामपुर तक रैली निकाली गई। रैली में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली में कुष्ठ जागरूकता लाने एवं कुष्ठ रोग को मिटाने नारे एवं तख्ती हाथ में लिये हुए थे और आकर्षक नारे लगाये गये। कुष्ठ जागरूकता सप्ताह के दौरान एनएमए श्री जगदीश सिंह द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षण उपचार एवं कुष्ठ पखवाड़े में समाज में छुपे रोगियों को खोज कर उपचार देने हाट बाजार में रैली निकालने जनसंपर्क द्वारा जनता में जागरूकता लाया जावेगा।