शराब की होम डिलीवरी पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर साधा निशाना.. जानिए नेता प्रतिपक्ष का बयान..

बिलासपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शराब की होम डिलीवरी को गलत बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि होम डिलीवरी के कारण लोगो मे शराब पीने की आदत बढ़ेगी. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से होम डिलीवरी का आदेश तत्काल वापस लेने को कहा.

इसके साथ ही धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने का यही उपयुक्त समय है. सरकार प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करे. दरअसल सरकार ने 4 मई से प्रदेश के सभी ग्रीन जोन में शराब दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने शराब दुकानों में ज्यादा भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसलिए शराब की होम डिलीवरी का निर्णय लिया जिस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपना बयान जाहिर किया.