
बलरामपुर..लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कल देर रात जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने मुख्यालय के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया ..इस दौरान छात्रावास अधीक्षक छात्रावास से अनुपस्थित पाए गए..जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा को इसकी सूचना दी..वही कलेक्टर के निर्देश के बाद तहसीलदार और मंडल संयोजक भी छात्रावास पहुंचे..और छात्रों के बयान दर्ज किए गए!..
दरअसल मुख्यालय का प्री मैट्रिक बालक छात्रावास कलेक्टर निवास के सामने ही स्थित है..जहां से शिकायते मिल रही थी, की छात्रावास अधीक्षक ड्यूटी से नदारद रहते है..और इसकी शिकायत जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को भी मिली थी..जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने देर रात 12:30 बजे छात्रावास का पहुंचे..और उन्हें भी छात्रावास अधीक्षक नदारद मिले थे!..
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंहदेव ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा से चर्चा कर मुख्यालय के छात्रावास की स्थिति बतायी..जिसके बाद कलेक्टर ने तहसीलदार और मंडल संयोजक को छात्रावास भेजा था..और तहसीलदार और मंडल संयोजक ने छात्रों से छात्रावास अधीक्षक के संबंध में चर्चा की..
इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय के छात्रावास से गायब अधीक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए..छात्रावास अधीक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की है..ताकि ऐसे लापरवाह अधीक्षकों पर लगाम लग सके..और छात्रावासों में संसाधन और सुविधाओं की कमी न रहे!.
प्रदेश के आदिमजाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम के निर्वाचन क्षेत्र में छात्रावास अधीक्षको के कारनामे किसी से छिपे नहीं है..मुख्यालय में ये हाल है तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि अंदरूनी इलाकों के छात्रावास किसके भरोसे है..बहरहाल अधिकारियों की ड्यूटी अब जनप्रतिनिधि करने को तैयार हो गए है..ऐसे में अब देखने वाली बात होगी इस मामले में क्या कार्यवाही होगी!.