महासमुंद. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग के लगातार प्रयासों के बाद भी हाथियों और इंसानों के बीच द्वंद जारी है. हाथी इस कड़कड़ाती ठंड में किसानों के फसलों को काफ़ी मात्रा में क्षति पहुंचा रहे हैं. वन विभाग रेडियों कॉलर आधार पर हाथियों के ऊपर नज़र बनाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक़, जिले के महासमुंद वन परिक्षेत्र के भोरिंग, तुमगांव, माधव बाड़ी और बेलटुकरी में बीती रात हाथियों के अलग-अलग दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने खलिहान में रखे धान को काफ़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. और वन विभाग को हाथियों के आने की सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के किसी तरह गांव से हाथियों को खदेड़ा और रेडियो कॉलर के आधार पर अछोली, भोरिंग, बेलटुकरी और एनएच-53 के लिए अलर्ट जारी किया है.