Ambikapur News: गांव में भटककर आया कोटरी, ग्रामीणों ने पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, देखिए VIDEO

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर | अनिल उपाध्याय

सरगुजा. गुरुवार की दोपहर जंगल से भटककर एक कोटरी गांव में घुस आया। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। जहाँ पंचनामा के बाद वन विभाग की देखरेख में कोटरी को जंगल मे छोड़ दिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, गुरुवार की दोपहर जंगल से भटककर एक कोटरी मैनपाट के तराई गांव पीडिया में आ गया था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की निगरानी में कोटरी के पूरे शरीर का परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोटरी के शरीर मे कही भी चोट के निशान या जख्म नही पाए गए। जिसके बाद उसे वन विभाग की देखरेख में पंचनामा के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया। कोटरी को जंगल मे छोड़ने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारी मैनपाट फेकू चौबे ने बताया कि, जंगल से भटकने के बाद कोटरी पीडिया गांव में घुस आया था। कोटरी के शरीर पर कही कोई जख्म या चोट के निशान नही पाए गए। जिसे पंचनामा के बाद जंगल मे छोड़ दिया गया हैं।

देखिए वीडियो –