Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन की मौत से मचा हड़कंप, जहर देकर मारने की आशंका, पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघिन की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि उद्यान के डायरेक्टर की है. मादा बाघ की मौत की सूचना पर वन विभाग और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है. बाघिन की मौत की वजह पर संशय बरकरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही वजह का पता लग सकेगा.

उद्यान के डायरेक्टर रामाकृष्णन ने बताया कि राष्टीय उद्यान में सोनहत रामगढ़ के पास सलगंवा खुर्द के जंगल में बाघिन की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मादा बाघ की मौत जहर की वजह से हुई है. बताया जाता है कि बाघिन कुछ समय से ये बाघिन उद्यान के अंदर के अंदर के गांव में विचरण करते हुए देखा गया था. और गांव के मवेशियों को अपना शिकार बना रही थी.

जानकारी के मुताबिक कल बाघिन ने एक मवेशी को मारा था. तो मवेशी के स्वामी ने मरे हुए मवेशी में जहर डाल दिया. बाघिन इस मवेशी को खाने के लिए पहुंची. और खाने के बाद मौत हो गई. हालांकि इन सब बातों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ साफ़ हो सकेगा.