चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
- लोकसभा चुनाव:- बुनियादी सुविधा की समस्या
पानी,स्वास्थ्य,बेरोजगारी,कम होती जनआबादी और शिक्षा, बड़ी मांग
किसी ने नहीं की हमारी बात
लोक सभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की जुबान से स्थानीय जनता की परेशानी व उनकी आवाज फिलहाल गायब है। ऐसे में वोटर इस उम्मीद में बैठे हैं उनका प्रत्याषी शायद इस बार उनकी परेशानी को समझ सकेगा। चिरमिरी में कई मामले हैं जो अभी तक चुनावी मुद्दा नही बन पाए हैं,लोग परेषानी से जूझ रहें हैं।
लोक सभा चुनाव के दौरान कोरबा मनेंन्द्रगढ विधान क्षे़त्र के कई मुद्दे लहर के नाम पर दम तोंड रहें हैं।खास कर चिरमिरी नगर निगम व आस पास के ग्र्रामाणी इलाके की बुनियादी समस्या एक ओर जहां कोयला खदानों व ओपन कास्ट परियोना से कोयला कंपनी को करोड़ो का मुनाफा होता हैं। तो वही दुसरी ओर आम जनता और ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को कई परेषानीयो का सामना करना पड़ता हैं।
जहां एक ओर ग्रमाणी इलाके में गिरते भूगर्भ जल स्तर का मामला हैं। कोल सायडिंग का गंदा पानी किसानो के खेत व उनकी खेती को चैपट कर रहा हैं। जबकी कोयला कपंनी द्वारा चिरमिरी की कई हजार एकड जमीन को कोयला उत्खन्न करने के बाद उसे एसी दसा में छोड़ दिया गया जिसका जिता जागता सबुत आप के आखो के सामने 01 फोटो में हैं। अब अगर बुनियादी सुविधा की बात करे तो स्वास्थ्य,रोजगारी,षिक्षा,पानी बड़ी समस्या है। इन सबके उलट कोई भी लोकसभा का दावेदार इन मुुद्दों पर बात नही कर रहा है।
अस्पताल बने पर सुविधा नही
चिरमिरी क्षे़त्र में अस्पताल तो बना दिया गया है। लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं।स्थिति यह हैं कि व्यवस्थित प्रसव केंन्द्र भी इस क्षेत्र में उपस्थित नही हैं। डाक्टरों की कमी सहित खुद चिरमिरी के अस्पताल अपनी बदहाली के कारण सुर्खियो में रहता हैं। एंटी रेबीज, एंटी स्नेक सहित जहर खुरानी तक की ढंग की दवा उपलब्ध नही हैं। यह कभी मुद्दा नही बन सका हैं।
लोगो के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है चिरमिरी की घटती जन संख्या चिरमिरी क्षेत्र कोयला के उत्खनन के कई स्वर्णिम दषक गुजरने के बाद वर्तमान में चिरमिरी की तस्वीर चिंताजनक बनी है। एक ओर निरंतर कोयला खाने बंद हो रही है, वही दूसरी ओर इसका प्रभाव क्षेत्र में निवास कर रहे जनता पर पड़ रही है। स्थिति यह है कि हाल के जनगणना अनुसार चिरमिरी नगर की जनसंख्या घटकर मात्र 85 हजार के आस-पास पहूंच चूकि है। जो चिरमिरी वासियों के लिये चिंता का विषय है। लेकिन इस विषय पर ना तो शासन को चिंता है और ना ही अरबो, खरबो कमा चूकि साउथ ईस्र्टन कोल फिल्डस लिमिटेड को – कोयला का खनन लगातार करती आ रही एस.ई.सी.एल. ना तो चिरमिरी के भविष्य के बारे में सोंचती है और ना ही यहां के लोगो के बारे में। चिरमिरी के जन प्रतिनिधी चिरमिरी में विकास का गंगा बहाने कि बात करते है। और चिरमिरी की जन आबादी के ज्यादातर लोग चिरमिरी से पलायन की बात करते है।
चिरमिरी के जनप्रतिनिधी को ये नही पता कि चिरमिरी के बेरोजगार को रोजगार कि आवश्कता हैं उन पर ध्याान दे और रोजगार के नया अवसार को स्थापित करे बात चिरमिरी कि विकास की नही बल्की बात है चिरमिरी के जनता कि है अगर साउथ ईस्र्टन कोल फिल्डस लिमिटेड अपनी खदानो को बन्द कर दे तो चिरमिरी का क्या होगा चिरमिरी के अस्त्तिव पर रालनैतिक संकट असल मुद्दों से भटकती राजनैतिक क्या विकाय के दम पर अस्तित्व सलामत रह पायेगा
पेय जल की भी समस्या
चिरमिरी क्षेत्र की बात करे तो पेयजल बडी समस्या है। जानकारी के अनुसार पुरे चिरमिरी में सरभोका डेप के पानी को पीएचई विभाग के द्वारा सप्लाई किया जाता जबकि पीएचई विभाग के द्वारा सप्लाई किए गये पानी से पुरे चिरमिरी की प्यास नही बुझती हैं। गर्मी के मौसम मे पीएचई के मोटर खराब ही होते रहते हैं।
इस के आलाव एसईसीएल भी कोयला खदानो से निकलने वाले पानी को आपने श्रमवीर को धीमी जहर के रुप में बाटती हैं। ना तो पानी साफ होता हैं और ना ही पानी को साफ किया जाता हैं। यह मामला किसी भी दल का फिलहाल अब तक चुनावी मुद्दा नही बना हैं।
चिरमिरी नगर निगम
चिरमिरी नगर पालिका निगम में वोटों की संख्या लगभग 56000.00 हजार हैं
इस बार के प्रत्याशी
1. चरण दास महंत, काँग्रेस 2 धनसिंह धुर्वे , बहुजन समाज पार्टी 3 डां बंषीलाल महतोे, भाजपा
4. अमर नाथ पाण्डेय, आम आदमी 5. डां उर्मिला सिंह मार्को,
राष्टीय गोंडवाना पार्टी 6.कमलदेव, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
7. केवल गोस्वमी, समाजवादी पार्टी 8. चन्द्र भूषण प्रताप सिंह कंवर, अंबेडकराईट पार्टी आॅॅफ इंडिया 9. राजेन्द्र सिंह कंवर, छत्तीसगड़ स्वाभिमान मंच 10. राजेष कुमार महंत, जनता दल युनाईटेड 11. लक्ष्मण लाल कैवर्त, छत्तीसगढ़ी पार्टी 12. हीरासिंह मरकाम, गोडवाना गणतंत्र पार्टी
निर्दलीय प्रत्याषी
13. एस.आर अंचल,14.चरण भैया 15. जटा शंकर पाण्डेय 16. जीवन लाल रौतेल 17. प्रताप भानु 18. फत्ते सिंह श्याम 19.फुलंष्वर प्रसाद सुरजइडा 20. मोहन लाल बरगाही 21. राजेष कुमार पाण्डेय 22. शम्भु प्रसाद शर्मा अधिवक्ता 23. शेख ररुफ 24. हरभजन सिंह श्याम