चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
- कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब सिंह कर रहे क्षेत्र का दौरा
- निर्दलीय चुनाव लडने की बात की भी चर्चा
- चिरमरी और जनकपुर क्षेत्र मे मिल रहा अच्छा समर्थन
- चरणदास मंहत के खिलाफ बागी प्रत्याशी के रुप मे दे सकते है चुनौती
- कांग्रेस खेमे मे जबरजस्त खलबली..
कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने गुरूवार को चिरमिरी क्षेत्र का सघन दौरा किया तथा अपने समर्थको से मिलकर वर्तमान राजनैतिक परिस्थियो पर गहन चर्चा की । श्री सिंह शुक्रवार को जनकपुर क्षेत्र का दौरा करेगें । पूर्व विधायक गुलाब सिंह की इस कवायद को उनके निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है । हालांकि जब उनसे इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया तथा कहा कि वे अपने सर्मथको व कार्यकर्ताओ का दुख दर्द जानने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे है ।
पूर्व विधायक गुलाब सिंह गुरूवार की सुबह ही चिरमिरी पहुंच गए । डोमनहिल में उनके सर्मथको उनका भव्य स्वागत किया । इसके बाद वे पूरे दिन चिरमिरी के कई क्षेत्रो का दौरा किया तथा डोमनहिल में 3, छोटा बाजार में 2, बरतुंगा में 2, गोदरीपारा में 2, हल्दीबाड़ी में 2, पोडी में 1, चित्ताझोर में 1, कोरिया कालरी में 2 तथा गेल्हापानी में 1 स्थान पर कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर उनसे गहन चर्चा की । क्षेत्र में चर्चा है कि पूर्व विधायक गुलाब सिंह कांग्रेस प्रत्याशी डा0 चरण दास महंत के विरूद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके है तथा कार्यकर्ताओ के मन की टोह लेने के लिए वे बैठके ले रहे है । इससे पूर्व उनके गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन पार्टी के अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम के कोरबा लोकसभा सीट से स्वयं चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद इस कयास पर विराम लग गया । हालांकि अभी तक स्वयं गुलाब सिंह या उनके किसी सर्मथक ने इस बात की पुष्टि नही की है ।
पूर्व विधायक गुलाब सिंह के इस धुआंधार दौरे में उनके साथ युवा कांग्रेस के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शिव महाराणा, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शिवपूजन अग्रहरि, युवा कांग्रेस के शाहिद महमूद, इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, संजय सिंह, गीता भास्कर, दिनेश बलराज, पूर्व पार्षद हरभजन सिंह, जयलाल सिंह, राजेश सिंह, सुभाष देवनाथ, नीलांचल, विजय चक्रवर्ती, तेज नारायण सिंह, अरूण कुमार श्षर्मा, विनोद सिंह, सिराज अंसारी, दीपक सिंह, अमित सिंह, जनकपुर से आये अवधेश सिंह तथा केल्हारी से आये अलाउद्दीन के साथ ही अन्य सर्मथक भी मौजूद रहे ।