चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
- पति की मौत के बाद विधवा के लिए बिटिया की शादी थी चुनौैती
- डाँ पोलाई ने आर्थिक मदद कर गरीब आदिवासी बिटिया का घर बसाया
- समाजिक दायित्व का निर्वहन कर दिया संदेश
चिरमिरी के समाजसेवी चिकित्सक डा0 जी डी पोलाई नें बीते शनिवार को हल्दीबाड़ी के आर्थिक रूप से कमजोर एक आदिवासी कन्या की शादी में न सिर्फ आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी बल्कि पूरे दिन स्वयं उपस्थित रहकर शादी के कार्य में सहयोग भी किया ।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए डा0 पोलाई ने बताया कि हल्दीबाड़ी के हिरागिर दफाई में रहने वाली श्रीमती मीना देवी का पति लगभग 20 साल पहले दूसरी शादी करके कहीं चला गया था जिसके बाद से श्रीमती मीना देवी लोगो के घरो में मजदूरी कर स्वयं का तथा अपने तीन बच्चो का भरण पोषण कर रही है । कुछ दिनो पूर्व ही डा0 पोलाई के क्लीनिक में साफ सफाई का काम करने वाली आया जो कि श्रीमती मीना देवी की दूर की रिश्तेदार है, ने इस परेशानी के संदर्भ में बताते हुए कुछ आर्थिक मदद की गुहार की । लेकिन जब डा0 पोलाई ने मीना देवी के घर जाकर देखा तो उनकी आर्थिक स्थिति को जरूरत से ज्यादा खराब पाया । इसके बाद उन्होने निर्णय लिया कि इस बच्ची की शादी में वे हरप्रकार का सहयोग करेगें । इसके बाद डा0 पोलाई नें अपने साथियो से इस संदर्भ में चर्चा की जिस पर सभी मदद के लिए तैयार हो गए ।
इस प्रकार डा0 जी डी पोलाई के तीन दिनो के प्रयासो के बाद श्रीमती मीना देवी की बड़ी पुत्री काजल का विवाह बीते शनिवार को बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ तथा विवाहित जोड़े को नयी गृहस्थी बसाने हेतू आवश्यक सामान, मेहमानो के स्वागत आदि किसी भी चीज में कोई कमी नही हुई । डा0 पोलाई ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि वे लगातार समाजसेवा का कार्य करते रहे है । उनके क्लीनिक में प्रतिदिन गरीब मरीजो का निःशुल्क इलाज चल रहा है तथा वर्तमान में वे सार्वजनिक प्याउ का कार्यक्रम भी चला रहे है लेकिन आदिवासी कन्या के विवाह के बाद जिस सुकुन की अनुभूति उन्हे हुई वह पहले कभी नही हुई ।
डा0 पोलाई के इस सामाजिक कार्य में हल्दीबाड़ी के एल्डरमैन कृष्णमूर्ति रेड्डी, छोटा बाजार के एल्डरमैन विकास खास्तगीर, भाजपा युवा मोर्चा के चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरूषोत्तम सोनकर, विक्की नाहक, निताई दा, अरविन्द कुशवाहा, के सी देवनाथ आदि का विशेष योगदान रहा ।