- बिना सोचे समझे किया ऐसे स्थानो में स्लाटर हाऊस का निर्माण जहाँ व्यापारी सिफ्ट ही नही होना चाहते
- बेमतलब साबित हो रहे हैं स्लाटर हाऊस
चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्रा में अनयंत्रा दुकान लाकर मुर्गा/चिकन/मटन/मछली काटने वालो को एक स्थान में सुनयोजित तरीके से दुकान का संचालन करने के उद्देश्य से शासन ने नगर निगम के विभिन्न स्थानों में स्लाटर हाऊस बनाकर देने की योजना बनाई गई हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए चिरमिरी नगर पालिक निगम ने भी क्षेत्रा के पोड़ी/हल्दीबाडी /बडाबाजार / गोदरीपारा/डोमनहील में स्लाटर हाऊस का निर्माण कराया हैं ।
लेकिन व्यापारियो की रजामंदी और बिना योजना तैयार इन स्लाटर हाउस मे दुकानो का आवंटन तक नही किया जा सका हैं । आलम ये है कि दुकान लेने वाले तो कोई नही है लेकिन इसमे लगे सामान की चोरी करने वाले लोगो की तादाद बढ गई है।
गौरतलब है कि नगर निगम चिरमिरी ने पिछले पाँच वर्षो के दौरान कई स्लाटर हाऊस का निर्माण कराया हैं । बावजूद इसके दुकानदार पूर्व नियत स्थान में ही दुकानो को संचालित कर रहे हैं। दुकानदारो के द्वारा स्लाटर हाऊस में सिप्टीग नही करने से आस-पास के लोगो की समस्याए यथावत बनी हुई हैं जो निगम के द्वारा सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी जारी हैं।
दरअसल शासन की योजना मुताबिक रिहायासी क्षेत्रो से मुर्गा/चिकन/मटन/मछली काटने वाले व्यावसाईयो को हटाकर सुव्यवस्थित स्लाटर हाउस मे सिफ्ट किया जाना है, जिससे बिमारी और होने वाली गंदगी से आम इंसान का बचाव हो सके,, लेकिन नगर निगम चिरमिरी के सुस्त औऱ मनमाने रवैये के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना फलीभूत होती नही दिखाई दे रही है।
नोटः- इस विषय में जब हमने चिरमिरी नगर पालिका निगम के आयुक्त से बात करने की फोन से कोसिस की तो उनका फोन बन्द मिला