चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट..
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गोदरीपारा में जिला स्तरीय स्काउट गाईड रैली एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में राज्य मुख्य आयुक्त जी स्वामी तथा विशष्ट अतिथि के रूप में राज्य सचिव बी रमेश पटनायक, कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, जिला मुख्य आयुक्त पंकज गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी तथा जिला आयुक्त स्काउट आर एस चैहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर स्काउट द्वारा गणपति की स्तुति से किया गया । इसके बाद स्काउट गाईड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई जिसमें से प्रमुख करमा नृत्य, जीनी डान्स, ओडिसी नृत्य, डांडिया नृत्य आदि रहे। राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत नृत्यागंना प्रियंका गौड़ ने आर्कषक ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को सम्मोहित कर दिया। इसके बाद स्काडट द्वारा दुर्घटना की स्थिति में किये जाने वाले प्राथमिक उपचार का ड्रिल मार्क प्रस्तुत किया। इसके पूर्व दिए गए अपने उदबोधन में वक्ताओ ने कोरिया जिले में चल रहे स्काउट गाईड के कार्यक्रमो की सराहना की तथा जिले में स्थायी जिला प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में वर्ष भर चले स्काउट व गाईड के विभिन्न कार्यक्रमो में अव्वल रहे उत्कृष्ट स्काउट व गाईड को पुरस्कृत किया गया जिसमें उत्कृष्ट कब पंकज किस्पोट्टा ज्योति मिशन सरभोका व कुमारी एलिन केरकेट्टा ज्योति मिशन सरभोका, उत्कृष्ट स्काउट पुष्पराज सिंह उड़िया उच्चतर मासध्यमिक शाला गोदरीपारा, मनोज कुमार शासकीय बालक शाला बड़ा बाजार, उत्कृष्ट गाईड कुमारी प्रियंका गौड़ उड़िया उच्चतर माध्यमिक शाला गोदरीपारा, कुमारी चंचल शर्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बड़ा बाजार को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कब मास्टर दान बहादुर सिंह, उत्कृष्ट गाईडर श्रीमती मोती प्रधान शिशु शिक्षा निकेतन गेल्हापानी, विशिष्ट सेवा अलंकरण सेवा निवृत्त शिक्षक शंकर लाल गुप्ता व सेवा निवृत्त शिक्षक कृष्णा शेकदार, उत्कृष्ट ग्रुप अलंकरण ज्योति मिशन सरभोका की प्रधान पाठिका सिस्टर आन्सी, उड़िया उच्चतर माध्यमिक शाला गोदरीपारा के प्राचार्य निर्भय प्रजापति, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बड़ा बजार के प्राचार्य डा0 डी के उपाध्याय, लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला भैंसवार के प्राचार्य फादर सिरिल एक्का, पी के ठाकुर स्कूल खोंगापानी के प्राचार्य सुब्रत राय चैधरी तथा सेन्ट जोसेफ उच्चतर माध्यमिक शाला बैकुन्ठपुर की प्रचार्य सिस्टर डेजी को भी सम्मानित किया गया ।