Chhattisgarh News: पुलिस ने की कॉम्बिंग गश्त… 50 से अधिक निगरानी और गुंडा बदमाशो की चेकिंग..



कोरबा। जिले के कोरबा अनुविभाग के अन्तर्गत कोतवाली, सीएसईबी, मानिकपुर, रामपुर, उरगा, बालको और रजगामार मे काम्बिन्ग गश्त किया गया। जिसके तहत पूरे कोरबा शहर, उरगा, बालको और रजगामार मे सघन अभियान चलाकर नगर पुलिस अधीक्षक और सभी थाने चौकी प्रभारी के द्वारा निगरानी/गुंडा बदमाश की चेकिंग की गयी। उनका गुजर जांच किया गया। आय के स्त्रोत की जानकारी ली गयी। जो सकुनत पर नही मिले उनको जरिये फोन से सम्पर्क किया गया। हिदायत दी गयी। साथ ही होतल लाज, सरफा लाईन, एटीएम चेक किया गया। बेवजह रात मे घुमने वाले असमाजिक तत्वों को हिदायत दिया गया। साथ ही स्थायी वारंट की तामिल भी की गया।

IMG 20220522 WA0033

इन गुंडा निगरानी बदमाशो की चेकिंग की गयी-

राजू उर्फ राजकुमार खत्री ग्राम सरबुंदिया, प्रमोद उर्फ राजू देवांगन निवासी पताही, आमिर खान, दीपक चौधरी गांधी चौक, राजू कर्ष निवासी नेहरू नगर, चहुरा यादव निवासी नेहरू नगर, रंजीत निवासी सेक्टर 5, संदीप सिंह निवासी भद्रापारा, सत्यम सोनी निवासी शिवनगर, वीरू निवासी पंप हाउस दशहरा मैदान, हरीश राव उर्फ सोनू निवासी पंप हाउस, गणपत निवासी 15 ब्लॉक, सरफराज खान निवासी तुलसी नगर दुर्गा पंडाल, पप्पू निवासी एमपी नगर, योगेश सूर्यवंशी निवासी टीपी नगर, एंथोनी निवासी सुभाष ब्लॉक, अब्दुल सुल्तान निवासी आर एस एस नगर, पंकज शर्मा निवासी अमरैया पारा, अंकित श्रीवास निवासी शारदा विहार, अमृता सिंह निवासी एसबीएस कॉलोनी।

IMG 20220522 WA0034

निगरानी बदमाश टोडा उर्फ उत्तरा बंजारे निवासी तिलकेजा, उस्मान खान निवासी कुआंभट्ठा, राजू सारथी निवासी मुड़ापार, महेश कुमार निवासी सुभाष ब्लॉक, सुशील निषाद निवासी मुड़ापार, गोलू उर्फ आकाश निवासी मुड़ापार, धनु उर्फ चिंटू निवासी मुड़ापार, अंकित सिन्हा निवासी सुभाष ब्लॉक, अशोक सिन्हा उर्फ विनोद सिन्हा निवासी चिमनीभट्टा, मनोहर सिंह निवासी रामपुर, मोहम्मद इस्लाम निवासी पथिरिपाला, राजू कुमार निवासी रामपुर बस्ती, ऐलान कैवर्त निवासी रामपुर बस्ती, चंदन रामसागरपारा, छोटे लाल यादव निवासी सीतामढ़ी, अमित सोनी निवासी धनवारपारा, अमर सिंह निवासी मोतीसागर, उमेश बराई निवासी मोती सागरपारा, गुंडा उर्फ अमृत लाल दास, अनीश मोहम्मद निवासी चुराली।

IMG 20220522 WA0032

उक्त कांबिंग गश्त में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, थाना प्रभारी बालको निरीक्षक विजय चेलक, चौकी प्रभारी रामपुर कृष्णा साहू, चौकी प्रभारी मानिकपुर लालन पटेल, चौकी प्रभारी सीएसईबी नवल साव, चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश जोगी मौजूद रहे।