कोरबा- जिले में चल रहा अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री को रोकने के किए जिले के एसपी, एडिशनल एसपी, नगर एसपी द्वारा “निजात अभियान” चलाया जा रहा हैं। इसके तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गया हैं। इसी कड़ी में रविवार ( 30/10/2022) को चौकी हरदीबाजार पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।
दरअसल, मुखबिर से मिली जानकारी मुताबिक़ हल्दीबाजार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा व टीम ने एक व्यक्ति जो बजाज़ CT 100 मोटरसाइकिल में महुआ शराब लेकर कोरबी से हरदीबाजार की ओर जा रहा व्यक्ति को हमराह और गवाह को साथ लेकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, और विजय कुमार कैवर्त्य उम्र 40 वर्ष निवासी कोरबी चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुंडा को अपनी बजाज CT 100 मोटरसायकिल जिसका नंबर हैं MP 18 MS 8769 में एक झोले में एक प्लास्टिक के जरीकेन में 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जिसका कीमत 1000 रूपये को ले जाते पाए जाने पर आरोपी का इस कृत्य पर आबकारी एक्ट का अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) दर्ज़ कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम सक्रिय रहे।