कोरबा.. जिले के कटघोरा उपजेल में कैदियों और बंदियों का सैंपल लेकर रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया.. जिसके बाद उप जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पूरे मामले की पुष्टि कटघोरा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर रुद्र पाल सिंह कँवर ने की है..
बीएमओ के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद लगभग 90 प्रतिशत कैदी संक्रमित पाए गए.. जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है.. संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है..
138 मे 98 संक्रमित..
जानकारी के मुताबिक कटघोरा उपजेल के कैदियों और बंदियों मे सर्दी बुखार होने के बाद ये संभावना जताई गई थी कि उनमे कोरोना के लक्षण है.. जिसके बाद 138 की जांच की गई जिसमे 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए.. इधर इतनी बडी संख्या मे कोरोना संक्रमित कैदी मिलने के बाद जेल के भीतर और जेल विभाग के बीच हड़कंप मच गया है..