कोरबा.. जिले में हाथियों की मनचाही चहलकदमी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.. हाथियों का उत्पात इस कदर जारी है कि हाथी इंसान के घर मे और इंसान घर छोडने को मजबूर हो गया है… रोजाना हाथी उत्पात के क्रम मे बीती रात हाथिंयो ने कोरबा वन मंडल क्षेत्र के ग्राम पतरापाली में जमकर कहर बरपाया है.. जहां हाथियों ने तीन घर को बूरी तरह तहस नहस कर दिया है… हालांकि हाथियों को उपद्रव करने से रोकने के लिए जिम्मेदार वन विभाग फिलहाल हाथियों के मूवमेंट की निगरानी मे भिडा है…
जानकारी के मुताबिक जिले के कोरबा वन मंडल क्षेत्र के पतरापाली गांव के पास जंगल मे 35 हाथी के दल ने डेरा जमाया है.. इसी दौरान रात हाथी पतरापाली बस्ती मे घुसे और हाथियों ने गांव के धनपत यादव के घर के साथ दो अन्य ग्रामीण के घरों पर धावा बोलकर घर मे जमकर तोड़फोड़ की हैं.. हलांकि गनीमत ये थी कि इन घरो मे रहने वाले लोगों ग्रामीणों ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई.. फिलहाल 35 हाथियों ने गांव के पास जंगल मे डेरा डाल रखा है.. और वन विभाग हर बार की तरह हाथिंयो की निगरानी कर रहा है….