छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। यहां स्कूल खुलने के बाद कोरोना विस्फोट हुआ है। 10 स्कूली बच्चे समेत 24 लोग संक्रमित हुए हैं। बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। जिले में करीब डेढ़ महीने बाद इतने संख्या में लोग पॉजिटिव मिले हैं।
पॉजिटिव मरीज शहर के मानिकपुर बस्ती इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। टीम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
बता दें कि पॉजिटिव मिले 10 छात्रों में दो सातवीं कक्षा के है, बाकी प्राथमिक स्कूल के बच्चे है, जो कि कल मोहल्ला क्लास में शामिल हुए थे। जिसके बाद आज पंचायत की बैठक के बाद स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं छात्रों के साथ अन्य पढ़ने वाले बच्चों की भी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।