कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट
- कोरबा मे कोर पीडीएस प्रणाली बनी मुसीबत का सबब,
- मशीन के संचालन से दुकानदार महरुम, हितग्राही परेशान
- उचित मूल्य दुकान संचालक भी नही समझ पा रहे है संचालन का तरीका
- हितग्राहियो को घंटो करना पडता है इंतजार
- “मेरा राशन मेरी मर्जी” का अर्थ नही हो रहा चरितार्थ
मेरा राशन मेरी मर्जी” जी हाँ हितग्राहियो को राहत देने के लिए शुरू कि गई कोर पीडीएस योजना कोरबा में मुशीबत बन गई है आलम ये है कि यहाँ कई राशन दुकानो के संचालको को ही इसे संचालित करने नहीं आ रहा है ,, जिससे हितग्राहियो को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वही विपक्ष ने भी मशीन कि खरीदी में गड़बड़ी और गुणवत्ताहीन मशीनो कि खरीदी करने का आरोप लगा सवाल खड़े कर दिए है मगर वही दूसरी तरफ अधिकारी इस योजना को बेहतर बता किसी भी तरह कि गड़बड़ी और परेशानी से इंकार कर रहे है !
निगम के 58 वार्ड के वार्डवाशी किसी भी राशन दूकान से अपना राशन ले सकते है हालाकि इस योजना का उद्देशय हितग्राहियो को राहत देना था मगर इससे राशन उपभोक्ता कि परेशानी बढ़ गई है,,,,, दरअसल इस योजना का लाभ लेने के लिए जो मशीन दी गई है उसमे पहले स्मार्ट कार्ड रीड कराना पड़ता है साथ ही उपभोक्ता के अंगूठे का निशाँन भी लिया जाता है मगर कई बार मशीन इसे रीड नहीं करता साथ ही लिंक फेल होने के कारण लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है ! राशन दूकान संचालक भी मानते है कि मशीन के संचालन कि ट्रेनिंग ठीक ढंग से दी नहीं गई जिसके कारण इसमें परेशानी आ रही है और वो उपभोक्ताओ को सही समय पर राशन दे नहीं पा रहे है वही राशन समय पर नहीं मिल पाने के कारण लोग भी काफी परेशान है !
राशन वितरण कि इस प्रक्रिया को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल खड़ा कर दिया है नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि इस मशीन का उपयोग सिर्फ दिखावा है जबकि इसकी खरीदी में ही जमकर गड़बड़ी कि गई है और उन्होंने इस प्रक्रिया को ही ढकोशला बताया है,,,, इधर अधिकारि इस योजना को काफी अच्छी योजना बता रहे है उनका कहना है कि इससे न सिर्फ हितग्राहियो को लाभ मिलेगा बल्कि राशन कि गड़बड़ी पर भी रोक लग सकेगा,,, आलम ये है कि अधिकारी किसी गड़बड़ी से ही इंकार कर रहे है !
- काफी परेशानी हो रही है, खाद्यान देने में दिक्कत हो रही है, लिंक फ़ैल हो जाता है, संचालन में दिक्कत हो रही है !
- इससे परेशानी बढ़ गई है, मशीन से काफी समय लग रहा है !
- लोग काफी परेशान हो रहे है, मशीन कि खरीदी में गड़बड़ी कि गई है !
- शासन की ये योजना हितग्राहियो की सुविधा के लिए काफी अच्छी है, हितग्राहियो से जो शिकायत मिलेगी उसके निदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।