कोरबा : कोर पीडीएस का मतलब “मेरी मर्जी ” नही “मशीन की मर्जी”

COR PDS CG
COR PDS CG

कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट

  • कोरबा मे कोर पीडीएस प्रणाली बनी मुसीबत का सबब,
  • मशीन के संचालन से दुकानदार महरुम, हितग्राही परेशान
  • उचित मूल्य दुकान संचालक भी नही समझ पा रहे है संचालन का तरीका
  • हितग्राहियो को घंटो करना पडता है इंतजार
  • “मेरा राशन मेरी मर्जी” का अर्थ नही हो रहा चरितार्थ

Anydesk App Kya Hai ?

मेरा राशन मेरी मर्जी” जी हाँ हितग्राहियो को राहत देने के लिए शुरू कि गई कोर पीडीएस योजना कोरबा में मुशीबत बन गई है आलम ये है कि यहाँ कई राशन दुकानो के संचालको को ही इसे संचालित करने नहीं आ रहा है ,, जिससे हितग्राहियो को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वही विपक्ष ने भी मशीन कि खरीदी में गड़बड़ी और गुणवत्ताहीन मशीनो कि खरीदी करने का आरोप लगा सवाल खड़े कर दिए है मगर वही दूसरी तरफ अधिकारी इस योजना को बेहतर बता किसी भी तरह कि गड़बड़ी और परेशानी से इंकार कर रहे है ! 

कोरबा नगर निगम क्षेत्र में पीडीएस राशन उपभोक्ता को आशानी से राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोर पीडीएस सेवा शुरू कि गई है जिसके तहत

COR PDS CHHATTISGARH
COR PDS CHHATTISGARH

निगम के 58  वार्ड के वार्डवाशी किसी भी राशन दूकान से अपना राशन ले सकते है हालाकि इस योजना का उद्देशय हितग्राहियो को राहत देना था मगर इससे राशन उपभोक्ता कि परेशानी बढ़ गई है,,,,, दरअसल इस योजना का लाभ लेने के लिए जो मशीन दी गई है उसमे पहले स्मार्ट कार्ड रीड कराना पड़ता है साथ ही उपभोक्ता के अंगूठे का निशाँन भी लिया जाता है मगर कई बार मशीन इसे रीड नहीं करता साथ ही लिंक फेल होने के कारण लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है ! राशन दूकान संचालक भी मानते है कि मशीन के संचालन कि ट्रेनिंग ठीक ढंग से दी नहीं गई जिसके कारण इसमें परेशानी आ रही है और वो उपभोक्ताओ को सही समय पर राशन दे नहीं पा रहे है वही राशन समय पर नहीं मिल पाने के कारण लोग भी काफी परेशान है  !

राशन वितरण कि इस प्रक्रिया को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल खड़ा कर दिया है नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि इस मशीन का उपयोग सिर्फ दिखावा है जबकि इसकी खरीदी में ही जमकर गड़बड़ी कि गई है और उन्होंने इस प्रक्रिया को ही ढकोशला बताया है,,,, इधर अधिकारि इस योजना को काफी अच्छी योजना बता रहे है उनका कहना है कि इससे न सिर्फ हितग्राहियो को लाभ मिलेगा बल्कि राशन कि गड़बड़ी पर भी रोक लग सकेगा,,, आलम ये है कि अधिकारी किसी गड़बड़ी से ही इंकार कर रहे है !

बहरहाल राशन उपभोक्ताओ को लाभ देने शुरू कि गई ये योजना भले ही अधिकारी कि नजर में सही चल रही हो मगर अब भी इसमें कई कमिया है जिसे दूर करने कि जरुरत है ताकि इसका लाभ उपभोक्ताओ को मिल सके
राजू अग्रवाल (राशन दूकान संचालक)     
  • काफी परेशानी हो रही है, खाद्यान देने में दिक्कत हो रही है, लिंक फ़ैल हो जाता है, संचालन में दिक्कत हो रही है  !

    COR PDS PLAN
    COR PDS PLAN
सोनमती( हितग्राही)

  •  इससे परेशानी बढ़ गई है, मशीन से काफी समय लग रहा है !
अर्चना उपाध्याय( नेता प्रतिपक्ष)

  • लोग काफी परेशान हो रहे है, मशीन कि खरीदी में गड़बड़ी कि गई है !
राजेश जायसवाल (सहायक खाद्य अधिकारी)

  • शासन की ये योजना हितग्राहियो की सुविधा के लिए काफी अच्छी है, हितग्राहियो से जो शिकायत मिलेगी उसके निदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।