डॉ. महंत 29 जनवरी से तीन दिवसीय प्रवास पर
खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने आयोजित सेमीनार का करेंगे उद्घाटन
विविध आयोजनों में होंगे शामिल
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्•रण उद्योग राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत 29 जनवरी से 31 जनवरी त• तीन दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे एवं विविध आयोजनों में शामिल होंगे। जारी कार्य क्रमानुसार डॉ. महंत 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे रायपुर से रवाना होकर सडक़ मार्ग होते हुए 11.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां 12 बजे से उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। शाम 4 बजे बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होकर शाम 6 बजे पहुंचेंगे। 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे कोरबा से उरगा के लिए रवाना होंगे। उरगा स्थित होटल रिलेक्स इन में खाद्य प्रसंस्•रण उद्योग मंत्रालय व एसोचैम द्वारा छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एनएमएफपी की पहल व प्रचार पर आयोजित प्रदर्शनी सह सेमीनार का प्रात: 11 बजे बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे ग्राम रजगामार व शाम 5 बजे ग्राम तरईडांड में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पश्चात 6 बजे तरईडांड से बैकुण्ठपुर के लिए रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
31 जनवरी को प्रात: 10 बजे बैकुण्ठपुर में उद्घाटन समारोह में शामिल होने पश्चात प्रात: 10.30 बजे सतर्•ता निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। 11.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बैकुण्ठपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम झुमका में आयोजित आयोती कार्यक्रम में शामिल होकर आयुष्मान कोल्ड स्टोरेज निर्माण की आधारशिला रखेंगे एवं कोज कल्चर का उद्घाटन कर हितग्राहियों को आईस बॉक्स तथा चेक वितरण कर योजना का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुण्ठपुर से चिरमिरी के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे चिरमिरी में ह्यूमन राईट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर डॉ. महंत चिरमिरी से मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना होंगे एवं शाम 6 बजे मनेन्द्रगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।