कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट
कटघोरा नगर पंचायत के लोग पानी कि किल्लत झेलने को मजबूर है ही साथ ही साथ इन्हे दूषित पानी कि सप्लाई कि जा रही है आलम ये है कि यहाँ बिना ट्रीटमेंट के पानी कि सप्लाई कि जा रही है ऐसा नहीं कि यहाँ ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए पैसे नहीं आये मगर नगर पंचायत कि उदासीनता के कारण इसका निर्माण नहीं हो सका,,,, एक तरफ जहा लोग दूषित पानी पिने को मजबूर है तो दूसरी तरफ नगर पंचायत अपनी जिम्मेदारी के बजाये दूसरे के पाली में गेंद ड़ाल रहा है !
नगर पंचायत क्षेत्र में पिने के पानी कि किल्लत है ये तो नगर पंचायत के अध्यक्ष भी मानते है मगर इसके लिए वो अलग हे दलील दे रहे है अध्यक्ष कि माने तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए १२.५० करोड़ रुपये भी आये है मगर पीएचई विभाग उसकी निर्माण एजेंसी है और वो ही देर कर रहा है हालाकि वो जल्द ही समस्या दूर करने कि दलील दे रहे है !!
अब अध्यक्ष जो भी दलील दे मगर क्षेत्र के लोगो सुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना नगर पंचायत कि जिम्मेदारी है जिसमे ये फ़ैल हो रहा है ऐसे में इस लोगो को परोसे जा रहे इस खतरे का जिम्मेदार भी नगर पंचायत ही है !