कोरबा : डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बीपीएल परिवार के छात्रा-छात्राओं की प्रवेश सूची जारी…

कोरबा 

सत्र् 2016-17 में माडल स्कूलों का संचालन डीएव्ही मैनेजिंग कमेटी चित्रगुप्त रोड पहाड़गंज नई दिल्ली के द्वारा जिला डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के नाम से संचालन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कक्षा पहली से छठवीं तक 25 प्रतिशत स्थान निर्धारित है एवं 8 प्रतिशत स्थान २ाासकीय कोटा अंतर्गत बीपीएल परिवार के छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने का प्रावधान किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दिये गए प्रावधान के अंतर्गत प्रत्येक डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पश्चात बीपीएल परिवार के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। स्कूलवार चयन सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा अथवा संबंधित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में देखकर चयनित छात्र-छात्राएं एक सप्ताह के अंदर प्रवेश ले सकते हैं। कोरबा जिले में खरमोरा, जेंजरा, बड़मार, डोंगतराई व सैला में माडल स्कूल का संचालन किया जा रहा है, सभी के लिये प्रवेश सूची जारी कर दी गई है।