Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना कोंडागांव के बस स्टैंड की है। मृतक की पहचान इरागांव के रहने वाले 40 वर्षीय बिसनाथ दुग्गा के रूप में हुई है। सुसाइड की यह घटना बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने के लिए उसने चलती बस के पिछले टायर के आगे छलांग लगा दी। जिस कारण वह बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। पहिये के नीचे आ जाने से बिसनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बिसनाथ कोंडागांव में किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। वह सोमवार को घर वापस लौटने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था, लेकिन तभी रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही शर्मा ट्रेवल्स की बस के आगे उसने छलांग लगा दी। बस ड्राइवर को जैसे ही पता लगा उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
गंभीर रूप से घायल बिसनाथ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।