रायपुर. विश्व में चल रहे कोरोना संकट के कारण विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक अपने घरों में लौटते दिखाई दिए. कई लोगों द्वारा विदेश से लौटकर फौरन अपने यात्रा की जानकारी दी गई और खुद को क्वॉरेंटाइन किया. अगर कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने ना तो अपनी यात्रा की जानकारी दी और ना ही खुद को आइसोलेट किया जिससे करुणा संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को ढूंढ कर इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है.
प्रदेश में अब तक लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 33 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने पिछले 24 घंटे में ये सारे अपराध दर्ज किये हैं. और जांच जारी है. प्रदेश के रायपुर में 1, गरियाबंद में 2, धमतरी में 1, महासमुंद 1, बलौदाबाजार में 3, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 1, बालोद में 1, बिलासपुर में 5, मुंगेली में 1, रायगढ़ में 1 और जांजगीर-चाम्पा में 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1, सरगुजा में 1 साथ ही कोरिया में 1, सूरजपुर में 2, बस्तर में 1, कोंडागांव में 2, बीजापुर में 1 पर अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गया है.