यहाँ पथरी के मरीज की निकाल ली गई किडनी…!

अम्बिकापुरदेश दीपक सचिन 

सूरजपुर के गणेशपुर निवासी एक वृद्द को किडनी मे पथरी की शिकायत के बाद अम्बिकापुर के होलीक्रास अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, लेकिन सुनकर हैरानी होगी कि पथरी निकालने की जगह डाक्टो ने वृद्द की किडनी ही निकाल ली, इधर मामले की जानकारी के बाद परिजनो और रिश्तेदारो ने अस्पताल मे जमकर हंगामा मचाया है, तो अस्पताल प्रबंधन ने मामले को तूल पकडता देख अपनी गलती स्वीकार कर मामले को ठंडा करने का प्रय़ास जरुर किया है, लेकिन पीडित के परिजन मामले की शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से करने की बात कह रहे है,,

जानकारी के अनुसार सिलफिली गणेशपुर निवासी जतीन वैद्य उम्र 70 वर्ष को पथरी की शिकायत थी। उसे सोमवार के दिन स्थानीय मिशन अस्पताल में दाखिल किया गया था। पथरी को लेकर उसका ऑपरेशन आज होना था। सुबह उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, वहां से 11.30 बजे उसे बाहर निकाले। इस दौरान स्टाफ द्वारा दो ट्रे बाहर निकाला गया, जिसमें एक ट्रे में किडनी व दूसरे ट्रे में पथरी थी। मरीज की किडनी बाहर निकाले जाने पर मरीज भड़क गये और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। खबर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये और अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाकर हो-हल्ला किया, इधर पीडित के बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर सीधा आरोप लगाया है कि अगर किडनी खराब थी उसको निकालना था, तो एक बार तो हम लोगो से पूछ लेना था,,

इधर होली क्रास अस्पताल की प्रबंधक डाक्टर ने इस मामले मे कहा है कि किडनी मे पथरी मे थी, जिसमे काफी मवाद था, जिससे उससे बचने की संभावना कम थी, खराब किडनी रहने से उसके जीवन का और खतरा हो सकता था लिहाजा उसको निकाल दिया है,, हांलाकि इस मामले के तूल पकडने के बाद डाक्टर ने अपनी स्वीकार कर ली है और ये कहा कि हमसे ये गलती हुई कि हमने परिजनो से किडनी निकालने की सहमति नही ली थी,

सरगुजा मे किसी मरीज के इलाज के दौरान किडनी निकालने का ये पहला मामला सामने आय़ा है, जिसके सामने आने और परिजनो के हंगामे के बाद होली क्रास अस्पताल प्रबंधन ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी गलती स्वीकार की है,, बहरहाल किसी भी इंसान के शरीर से किसी भी अंग को अलग करने से पहले कई प्रकार के दस्तावेजी औपचारिकता पूरी करनी पडती है,, और इस मामले मे ऐसा कुछ भी नही हुआ , लिहाजा इंसान की जान बचाने के लिए ही सही अम्बिकापुर होली क्रास अस्पताल प्रबंधन ने जाने अजनाने मे एक अपराध तो कर ही दिया है…

और इसे भी पढ़े – यहाँ पथरी के मरीज की निकाल ली गई किडनी 

https://fatafatnews.com/the-labor-minister-brother-in-the-red-blaze-against-khanapurti-rajyotsava-rajwade-see-video/