Kawardha: नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाट में कच्चे तेल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई। जिससे मार्ग में कच्ची तेल फैल जाने से आने जाने वाले लोगों तथा भारी वाहन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, आधे घंटे से दोनों ओर जाम लगा है।इस घटना में चालक को मामूली चोट आई है। जिसको चिल्फ़ी थाना 112 टीम की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से रायपुर की ओर जा रही है। चिल्फी से लगभग 8 किलोमीटर दूर में कच्चे तेल से भरे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जो कि पलटने से कच्ची तेल पूरे मार्ग में बिखर गया और बिखर जाने से आने जाने वाले बाइक तथा भारी वाहन फिसल रहे हैं। जिससे दोनों और लंबा जाम लग गया है। मौके पर पहुंची चिल्फी पुलिस लगातार जाम को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्रक क्रमांक MP 20 HB 5250 जो कि जबलपुर से रायपुर की ओर कच्ची तेल लेकर जा रही थी। तभी चिल्फ़ी से 8 किलोमीटर दूर घाट में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पूरे मार्ग में तेल बिखर गया जो की कच्ची तेल मार्ग में बिखरने से दोनों और जाम लग गई है। जिसको चिल्फ़ी पुलिस हटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।