CG BREAKING: गोंडवाना समाज के लोगों ने झंडे के अपमान के खिलाफ़ सड़क पर उतरी, हुआ भयानक बवाल, SP समेत 16 पुलिसकर्मी घायल…

कवर्धा. कवर्धा जिले में झंडे को लेकर बड़ा बवाल हो गया हैं। आज यानी शुक्रवार को गोंडवाना समाज के लोगों ने झंडे का अपमान करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इसमें SP डॉ. लाल उमेंद सिंह समेत 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Screenshot 20230303 213014 WhatsApp

दरसअल, दुर्गे भगत द्वारा 14 फ़रवरी को गोंडवाना समाज का सतरंगी झंडा का अपमान किया गया था। इसको लेकर गोंडवाना समाज के लोगों ने आज एक बैठक राजनांदगांव में रखी थी।

Screenshot 20230303 213036 WhatsApp

बैठक होने के बाद सैकड़ों की तादात में गोंडवाना समाज के लोग झंडे का अपमान करने वाले दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर ग्राम हरमो पहुंचे थे।

Screenshot 20230303 213139 WhatsApp

यहां पर पहले से ही कवर्धा पुलिस बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात थे। इस दौरान पुलिस को देखकर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया।

Screenshot 20230303 213215 WhatsApp

हमले में एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह की अंगुली टूट गई। एडिशनल एसपी के हाथ में चोट आई हैं।

Screenshot 20230303 213203 WhatsApp

इसी तरह कई और पुलिसकर्मी भी झड़प में घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।