भानुप्रतापपुर. अधिक रेट पर मास्क बेचने पर मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गई है. यह मामला कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की है. जहां सोनी मेडिकल पर मास्क को अधिक रेट पर बेचने की शिकायत हुई थी. शिकायत पर सी. एम. ओ. ललित साहू, नायब तहसीलदार और बी.एम.ओ ने की कार्यवाही कर 25000 रु का लगाया. प्रशाशन ने पहले ही कहा था कि अधिक दाम पर बेचने पर कार्यवाही की जाएगी जिसके बावजूद मेडिकल दुकानों से मास्क और सेनेटाइजर अधिक दाम पर बेचने की शिकायतें आ रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री अचानक से बढ़ गई थी. जिसके बाद बाज़ार में इनकी कमी देखने को मिली. जिसके कारण इनके भाव आसमान को छूने लगे थे. दस गुना ज्यादा भाव पर दुकान संचालक इन्हे बेच रहे थे. जिसके बाद शासन द्वारा कार्यवाही करते हुए इनकी कीमतें तय की गई और अधिक दाम लेने पर दुकान संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई. जिसके बाद कई जगह छापे भी मारे गए लेकिन अभी भी दुकान संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अधिक कीमतों पर मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री चोरी छिपे कि जा रही है.