अम्बिकापुर
बस स्टैण्ड में पुलिस ने पकड़ परिजनों को सौंपा
नौकरी के नाम पर बलरामपुर जिले की 12 युवतियों को मुम्बई भेजे जाने का एक मामला बिती रात सामने आया है। एक युवक द्वारा सभी युवतियों को मुम्बई की एक संस्था में नौकरी दिलाने को लेकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने स्थानीय प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में मामले को संदिग्ध मानते हुए युवक को पकड लिया। बाद में सभी युवतियों के परिजनों को बुलवा कर उनके सुपूर्द कर दिया गया।
युवक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मुज्जफरपुर बिहार के मीरापुर निवासी रंजीत कुमार पिता सत्यनारायण द्वारा बलरामपुर सहित राजपुर, बरियों व आस- पास के अन्य क्षेत्रों से 12 युवतियों को मुम्बई की एक संस्था अपोलो मेंडीस्किल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ले जाया जा रहा था। प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में पुलिस ने जब युवक से पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि युवतियों की संस्था में नौकरी लगी है। पुलिस ने नौकरी संबंधी कागजात मांगे तो कोई भी कागजात उनके पास नही थे। संदेह होने पर सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बलरामपुर कलेक्टर से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में है। पुलिस ने युवतियों के परिजन से संपर्क कर सभी को उनके सुपूर्द कर दिया। स्थानीय पुलिस युवक को अपने पास रखकर पूछ-ताछ कर रही है।