अम्बिकापुर. झारखण्ड में करोड़ो का फर्जीवाड़ा कर फ़रार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए आज फ़िर झारखण्ड पुलिस सरगुजा के अम्बिकापुर पहुंची.. लेकिन फर्जीवाड़ा के तीन आरोपी अम्बिकापुर, केदारपुर निवासी नामचीन ठेकेदार संतोष चौदहा, राजू चौदहा और संध्या चौदहा अबतक फ़रार हैं.
इससे पहले झारखण्ड पुलिस 18 मार्च को आरोपियों को पकड़ने के लिए अम्बिकापुर पहुंची हुई थी.. और कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर दिनभर तलाश के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चल सका.. जिसके बाद देर शाम झारखण्ड पुलिस वापस अपने राज्य लौट गई.
वहीं आज दो महीने बाद झारखण्ड पुलिस एक बार फ़िर फ़रार ठेकेदारों की तलाश में अम्बिकापुर पहुंची थी.. लेकिन अभी भी तीनों आरोपी फरार हैं. झारखण्ड पुलिस ने आरोपियों के घर के सामने एक नोटिस चस्पा कर दिया है. जिसमे लिखा हुआ है की.. आरोपी अगर न्यायालय से जमानत नहीं लेते हैं. तो उनके घर की कुर्की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़िए पूरा मामला
शहर के बड़े ठेकेदार को पकड़ने आई झारखण्ड पुलिस, करोड़ो का है फर्ज़ीवाड़ा