अम्बिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में झारखंड का चुनाव दल भटक कर पहुँच गया है. मतदान दल के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन समेत अन्य चुनावी सामग्री मौजूद हैं. जिन्हें प्रशासन वापस झारखंड भेजने की तैयारी कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, झारखंड का चुनाव दल रास्ता भटक गया और जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सत्तीपारा गांव में पहुँच गया. सभी मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां पहुंचे. वहीं अचानक हेलिकॉप्टर को गांव में उतरता देख ग्रामीणों में पल भर के लिए अफरा तफ़री की स्थिति निर्मित हो गई. हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को यहां छोड़कर वापस चला गया. मतदानकर्मीयों के पास EVM मशीन और अन्य चुनाव में उपयोग होने वाली सामग्री मौजूद है.
वहीं इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर. मतदानकर्मियों को वापस भेजने की तैयारी कर रही है.. बता दें की, झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए संवेदनशील इलाकों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को पहुंचाया जा रहा है.