रायपुर. प्रदेश में कोरोना संकट तो मंडला ही रहा है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण एक और बीमारी तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी में कोरोना के दहशत के साथ साथ अब पीलिया भी तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है. पिछले 18 घंटों में पीलिया के 12 नए मरीज सामने आए हैं.
जिसके बाद अब जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़कर 82 पहुंच गई है. 12 अप्रेल को लिए गए 86 सेम्पल में 49 पॉजिटिव पाए गए. बीते कई दिनों से पीलिया का प्रकोप राजधानी में छाया हुआ है मगर अब जाकर 10 दिनों में पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए गए हैं.
राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रो में पीलिया का प्रकोप देखने को मिला. अब तक सैकड़ो मरीज इसके शिकार हो चुके हैं. नल खोलने पर आने वाले पानी में साफ तौर पर भारी मात्रा में कीड़े नजर आ रहे हैं. पहले भी राजधानी में कई पीलिया संबंधी इस प्रकार के मामले देखने को मिल चुके हैं मगर शासन-प्रशासन है कि सुध लेने को तैयार ही नहीं.