Jashpur News: जशपुर स्थित देशदेखा स्थल को पहाड़ी बकरा एडवेंचर बिलासपुर द्वारा जिला प्रशासन जशपुर के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रॉक क्लाइम्बिंग के लिए विकसित किया गया है। यहाँ पर बॉल्डरिंग तथा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण उपक्रम भी प्रारम्भ किया गया है। बॉल्डरिंग तथा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण में जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा तथा जिला प्रशासन का सहयोग उल्लेखनीय है। जिसमे भारत के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों से सेवाएं ली गयी है। यह विशेषज्ञ मुख्यतः महाराष्ट्र लोनावला की शिवदुर्गे मित्र समूह तथा हम्पी, कर्नाटक के गोल्डन बोल्डर के सदस्य हैं। इस उपक्रम के प्रारम्भ होने के बाद विभिन्न युवको को स्थानीय कंपनी ट्रीपि हिल की सहायता से क्लाइम्बिंग एवं बॉल्डरिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। वर्तमान में राज्य के कई शहरों की शिक्षण संस्थानों ने अपने पाठ्यक्रम में कौशल विकास हेतु ऐसे साहसिक खेलो में भी रूचि दिखाई है तथा इसी क्रम में बिलासपुर एवं जशपुर के विद्यार्थियों ने देशदेखा आकर इस उपक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं।
पहाड़ी बकरा एडवेंचर के संचालक स्वप्निल राचेलवार ने बताया की यह देशदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर, भारत देश में पहली बार किसी प्रशासन ने रॉक क्लाइम्बिंग जैसे साहसिक खेल के लिए किसी स्थान को विकसित करने हेतु पहल उठाई है। अब तक इस उपक्रम के द्वारा तीन स्थानीय रॉक क्लाइम्बिंग गाइड ने प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण-पत्र अर्जित किया है और इन स्थानीय गाइड की ही मदद से अब तक छत्तीसगढ़ तथा आस पास के राज्यों के 150 से भी अधिक विद्यार्थियों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा चूका है। और राज्य तथा स्थानीय युवाओ के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी जिला प्रशासन एवं स्थानीय संस्थाओ की मदद से पहाड़ी बकरा एडवेंचर ऐसे साहसिक खेलो से सम्बंधित उपक्रमों तथा वर्कशॉप का आयोजन करती रहेगी।
Home हमारा छत्तीसगढ़ जशपुर Bouldering and sport climbing training: बॉल्डरिंग व स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण की शुरुआत,...