Chhattisgarh News: धान खरीदी केंद्र में 115 बोरी अवैध धान जब्त, दूसरे के खाते में खपाने की थी तैयारी

Jashpur News: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. किसान खरीदी केंद्रों में धान बेचने पहुंच रहे है. लेकिन इस बीच खरीदी केंद्रों में अवैध तरीके से धान खपाने वाले कोचिये सक्रिय हो गए है. जशपुर में ऐसे ही एक मामले पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 115 बोरी अवैध धान जब्त किया है.

फरसाबहार तहसीलदार ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को दोपहर 2:40 बजे तहसीलदार फरसाबहार तथा खाद्य निरीक्षक द्वारा धान मण्ड़ी प्रांगण गंझियाडीह का औचक निरीक्षण किए जाने पर किसान शोभन राम निवासी ग्राम हाथीबेड के खाते के टोकन पर अवैध रूप से हेमसागर यादव के द्वारा 115 बोरी धान पाया गया.

जिससे मौके पर ही पंचनामा तैयार कर 115 बोरी अवैध धान को जप्त किया गया. साथ ही जप्त धान को प्रभारी गंझियाडीह संजीव कुमार पांडे के सुपुर्द में दिया गया. गौरतलब है कि, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अवैध धान परिवहन करने वाले कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सभी चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत होकर कार्य करने के लिए कहा गया है.