जशपुरनगर मे संसदीय सचिव शिवशंकर पैकरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली….

जशपुर

जिला मुख्यालय जशपुरनगर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन रणजीता स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री शिवशंकर पैंकरा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। श्री पैकरा ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी टी, का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में शहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा विकास पर आधारित जीवन्त झांकी का प्रर्दशन भी किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं  पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल भी मुख्य अतिथि के साथ मौजूद थे।
मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड गये़े। परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्षफायर किया।
परेड पुरस्कार -परेड सीनियर मंे सीआरपीएफ जशपुर को प्रथम,जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार वन रक्षक(वन विभाग) को प्रदान किया गया। परेड जूनियर मंे एन.सी.सी जूनियर शा. बालक.उ.मा. विद्यालय को  पहला , महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. वि. जशपुर को द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार स्काउट शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम- प्राथमिक स्तर में  हॉलीक्रास घोलंेग को पहला स्थान, साउथ पाइन्ट विद्यालय जशपुर को द्वितीय एवं कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हाईस्कूल स्तर में डीपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर जशपुर  को प्रथम पुरस्कार के लिये सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर को द्वितीय स्थान मिला वहीं महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. वि. जशपुर को तृतीय स्थान के लिये मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।

झांकी प्रदर्शन -गणतंत्र दिवस समारोह में वन विभाग को पहला स्थान, जिला साक्षरता समिति जशपुर एवं  जिला पंचायत जशपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास जशपुर को प्रथम पुरस्कार, ग्राम जरिया विकासखण्ड मनोरा को द्वितीय स्थान के लिये सम्मानित किया गया वहीं तृतीय के लिये ग्राम डूमरटोली विकासखण्ड मनोरा को देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में सी.आर.पी.एफ., जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, वन विभाग, एन.सी.सी., क्रीडा परिषर बालक एवं कन्या स्काउट, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, महारानी लक्ष्मी बाई एन.एस.एस एवं गाईड नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक उच्चतर माध्यमिकएन.एस.एस, संत जेवियर शांति भवन एवं नवोदय बैण्ड पार्टी ने मार्च पास्ट किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हजारों छात्र-छात्राओं ने पी.टी. का प्रदर्शन,  अलग-अलग स्कूली विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयता एवं देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगा रंग संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा विकास योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में विजेताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री राजशरण भगत ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक सोनी, अपर कलेक्टर श्री ए.के. वैष्णव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण, इलेक्टानिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।