जब पत्रकार ही असुरक्षित हो तो…पत्रकार सुरक्षा कानून किस काम का? पत्रकारों पर जानलेवा हमला निंदनीय है- धरमलाल कौशिक


रायपुर- पत्रकार पर हुए हमले ने अब राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है कांग्रेस जिसने पत्रकार के ऊपर हमला किया था वो मूलतः कांग्रेस पार्टी का बताया जा रहा था पर कांग्रेस पार्टी ने उन आरोपियों से किनारा कर लिया है वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांकेर में पत्रकारों के साथ जो घटना हुई है वो अमानवीय है। जिसकी हम निंदा करते हैं। लोकतंत्र की प्रक्रिया को मजबूत करने में जुटे पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है।

उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रदेश के पत्रकार आक्रोशित हैं। प्रदेश की सरकार केवल दिखावे के लिये ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात कर रही है। जब पत्रकार ही असुरक्षित हों तो , पत्रकार सुरक्षा कानून किस काम का है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिये ताकि, इस तरह की घटना पर अंकुश लग सके। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।