रायपुर..प्रदेश में कोविड 19 के टीकाकरण कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है..इस बीच टीकाकरण केंद्रों में लोगो की लंबी कतारें भी देखने को भी मिल रही..जिसे गम्भीरता से लेते हुए ..स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण एप लांच करने की कवायद की है..और आज शाम इस टीकाकरण एप को लांच किया जाएगा..
दरअसल टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने घण्टो लाइन में लगने की समस्या का हल स्वास्थ्य विभाग ने खोज निकाला है..और आज शाम सीजी टीका एप लांच होने जा रहा है..जिसमे दिन व समय के निर्धारण की जानकारी लोगो को मिल सकेगी..
टीकाकरण के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होने की वजह से लोगो को सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों में जाकर लाइन लगाना पड़ता है..और टारगेट से अधिक लोगो के पहुँचने पर..कई लोगो को बगैर टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ता था..जिसका हल अब सीजी टीका एप के जरिये हो सकेगा..