छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं?.. जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

रायपुर। केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत 15 अक्टूबर से स्कूल और कॉलेजों को खोलने का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे.

सरकार की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी।स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए अभी राज्य में स्कूल और कॉलेज को खोलने का फैसला नहीं लिया गया है.

इस संबंध में अंतिम फैसला स्कूलों और पैरेंट्स से बैठकर चर्चा करने के बाद लिया जाएगा. अगर पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन तैयार होंगे तभी स्कूलों को खोला जाएगा।अन्यथा बच्चे घर से ही ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं।