Ambikapur News..सरगुजा रेंज के नए IG के पद पर IPS अंकित गर्ग ने पदभार संभाला हैं। नए IG अंकित गर्ग 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं। बता दें कि, IPS अंकित गर्ग इससे पहले बस्तर संभाग सहित रायपुर संभाग में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वहीं, 5 साल डीआईजी के तौर पर NIA में भी काम कर चुके हैं।
सरगुजा रेंज के IG अंकित गर्ग ने पदभार ग्रहण कर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिसिंग को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। जिससे कि चुनाव बेहतर ढंग से निपटाया जा सके। साथ ही कहा कि, नक्सलियों की गतिविधि सरगुजा संभाग के सरहदी इलाकों में ज्यादा देखने को मिलती हैं। लेकिन, CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के चलते नक्सली बैकफुट पर हैं। इससे और क्या बेहतर किया जा सकता हैं। इस पर भी समीक्षा की जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, साइबर सेल की अपराधों में इजाफा देखा जा रहा हैं। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के 5 संभाग में साबर थानों की स्थापना की जा रही हैं। वहीं आगामी समय में सरगुजा में भी साइबर थाने की स्थापना की जाएगी। जिससे कि, ऑनलाइन से जुड़ी सभी अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इसमें जिले के ट्रेन साइबर अधिकारी होंगे।
इसे भी देखिए –