FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
छत्तीसगढ शासन के मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर सोनहत में अंतराराष्ट्रीय दिवस मनाया गया इस अवसर पर सोनहत विद्यालय के बच्चों एवं ग्राम जनों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया इसी दौरान जनपद पंचायत सोनहत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के एस ध्रुव ने कहा की दुनिया के सबसे सशक्त लोकतांत्रिक देशों में भारत का विशिष्ट स्थान है। प्रत्येक देशवासी के लिए यह र्गव का विषय है कि वह एक विशाल लोकतांत्रिक देश का नागरिक है। यह र्सवविदित है कि जितने अधिक लोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होने बताया की मतदाता जगरूकता कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप पिछले वर्षाें के तुलना में वर्तमान में जो चुनाव हुए उसमे मतदान के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है । इसके अतिरिक्त सी ई ओ समेत अन्य अधिकारीयों ने
मतदाता सूची में पंजीकरण में उनकी भागीदारी करने की बात कही और युवाओं के साथ साथ उपस्थित महिलाओं को भी जगरूकता के साथ मतदान में हिस्सा लेने को कहा उन्होने कहा की स्वतंत्र निष्पक्ष एवं विश्वसनीय निर्वाचन के लक्ष्य के साथ हमारे लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए निर्वाचक परिवार की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी की जा रही है। आज प्रदेश में मतदाताओं की अधिकाधिक साझेदारी के प्रयास मूर्त रूप ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत अमृतलाल धु्रव डिप्टी कलेक्टर चेतन बघोरिया सी ई ओ के एस ध्रुव प्रचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनहत आर के गुप्ता , अजय गुप्ता लव प्रताप सिह पुष्पेन्द्र राजवाड़े तरूण साहू रोहित सिंह दीप चंद्र शिवहरे के पी सिह एवं अन्य ग्रामजन उपस्थित थे।